विश्व दिव्याङ्ग दिवस पर नवोउज्जवल फाउंडेशन ने किया दिव्याङ्ग वितरण

  नवोउज्जवल फाउंडेशन के तत्वावधान में मथुरा वृंदावन मार्ग पर धौराहरा ग्राम की बघेल बगीची पर 45 बुजुर्गों को और एक दिव्यांग बिटिया को व्हील चेयर और सर्जिकल छड़ी सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत् मनोज गुप्ता ने नवोउज्जवल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दिया, उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति असहाय है या फिर किसी भी प्रकार से अंग कमजोर है ऐसे व्यक्ति को दिव्यांग कहा जाता है, उस व्यक्ति के शरीर में वह अङ्ग शरीर में दिव्य अङ्ग के रूप में विराजमान रहता है|इस अवसर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद पति उत्तम बघेल ने कहा नवोउज्जवल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य अद्वितीय हैं, मेरीकामनाएं हैं कि भविष्य में भी नवोउज्जवल फाउंडेशन इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहे, संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट पवन अग्रवाल ने कहा संस्था को किसी भी प्रकार का किसी भी व्यक्ति द्वारा सहयोग किया जा रहा है उसके लिए वह सभी गणमान्य व्यक्ति धन्यवाद के पात्र हैं और कहा संस्था सेवा के कार्य लगातार करती रहे इसके लिए हम सभी लोगों को संस्था का तन मन धन और सभी प्रकार के सहयोग करने होंगे संस्था के निवेदन पर जिस  बिटिया को व्हील चेयर प्रदान की   गर्ग सर्जिकल के मालिक रविकांत गर्ग और उनके पिताजी ने संस्था  के कार्यक्रम में आकर संस्था के कार्य को बल प्रदान किया रविकांत गर्ग जी ने अपनी बिटिया के जन्म दिवस पर एक दिव्यांग बिटिया को व्हील चेयर प्रदान की और कहा कि मेरे  द्वारा जो भी सहयोग संस्था के कार्यों को होगा मैं हमेशा संस्था के साथ खड़ा रहूंगा संस्था के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय बांकेलाल शर्मा जी ने आए हुए सभी सम्मानित जनों को धन्यवाद दिया और 45 बुजुर्ग माता एवं पुरुषों को छड़ी प्रदान की गई उसके लिए सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया संस्था के सचिव विष्णु कुमार शर्मा ने संचालन करते हुए संस्था के सहयोग के लिए आव्हान किया इस अवसर पर संस्था के सदस्य भगवान स्वरूप ,जगबीर सिंह, पाठक जी, मुकेश गोस्वामी, अंकित गोस्वामी और गांव के अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे


Popular posts