अपने पूर्वजों का पिंडदान करने रूस गयातीर्थ पहुँची महिलाएं
बिहार गयातीर्थ में आयोजित इस पितृपक्ष मेले में बिहार के राज्यपाल समेत तेलंगाना और हिमाचल के राज्यपाल पिंडदान और तर्पण अपने पितरों के लिए कर चुके हैं
भारतीय सनातन परम्परा और संस्कृति के प्रति विदेशियों का विश्वास गयातीर्थ विहार में भी इन दिनों देखने को मिल रही है. गैया के विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेले में इन दिनों विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है. इस क्रम में रूस की छह महिला तीर्थयात्री गया पहुंची और यहां की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उन्होंने अपने पितरों का देवघाट पर पिंडदान किया. यही नही रूस से पहुंची महिला तीर्थ यात्रियों ने अन्त: सलिला फाल्गुन में भी पितृतर्पण किया|